नैनीताल में भूस्खलन का खतरा और बढ़ा…51 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल के बलियानाला क्षेत्र हो रहे भूस्खलन का गुरुवार को विधायक सरिता आर्या, एसडीएम राहुल शाह, जिला विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय , तहसीलदार नवाजिश खालिक व अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा द्वारा संयुक्त रुप से निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रशासनिक टीम द्वारा हरि नगर के लोगों के साथ बैठक कर मामले का संज्ञान लिया और सभी को घरों को खाली करने के निर्देश दिए। बता दें कि प्रशासन ने हरिनगर क्षेत्र में खतरे को देखते हुए पहले ही 51 परिवारों को घर खाली करने के नोटिस जारी किए थे। जिनमें से कुछ लोगों ने घर खाली कर दिया हैं, लेकिन कई लोग अब भी वही रह रहें हैं। एसडीएम शाह ने बताया अन्य लोगों की भी लिस्ट बनाई जा रही है और कोई दुर्घटना ना हो इसे देखते हुए सभी को यहां से विस्थापित किया जा रहा है। बताया कि जीआईसी और जीजीआईसी प्राइमरी स्कूल खोल दिए गए हैं जहां पर सबको रखा जाएगा। वहीं दुर्गापुर में भी पीएमजीएसवाई द्वारा बनाए गए भवनों का आवंटित करने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन हरीनगर क्षेत्र के लोग वहां नहीं जा रहे हैं क्योंकि वह शहर से बहुत दूर है, जहां रोड ना होना मुख्य समस्या है। लोगों का कहना हैं की यहां अधिकतर बच्चे स्कूल पढ़ने वाले हैं ऐसे में बच्चों को स्कूल लाना ले जाना पैदल संभव नहीं है इसलिए वहां कोई भी जाने को तैयार नहीं है। एसडीएम शाह ने बताया की मुख्यमंत्री राहत कोष से लोगों के किराए में कमरे के लिए 4000 राशि प्रशासन द्वारा 6 महीने तक दी जाएगी, लेकिन नैनीताल जैसे शहर में 4 हजार रुपए में किराए में कमरा मिलना संभव नहीं है। आपको बता दे पिछले लगभग 8 वर्षों से हर वर्ष बारिश के दौरान बलिया नाला क्षेत्र का निरीक्षण होता है और महज खानापूर्ति करते हुए वहा रहने वाले लोगों को तत्काल विस्थापित कर दिया जाता हैं। लेकिन अब तक हरीनगर के लोगों की समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं निकल पाया हैं।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  उस बस चालक पर मुकदमा दर्ज करा है पुलिस ने, जो उसी हादसे में मारा गया, गाड़ी मालिक का पता नहीं