रीता बहुगुणा समाजवादी पार्टी में जाने को आतुर अखिलेश का इनकार
लखनऊ/गोंडा. यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी और उनके बेटे मयंक जोशी को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सांसद के सपा ज्वाइन करने के सवाल पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रीता बहुगुणा जोशी के सपा में शामिल होने पर अभी मैं कुछ नहीं कह सकता, लेकिन उनके बेटे की हमारे साथ मुलाकात हुई है.
इसके साथ यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इस वक्त समाजवादी पार्टी का प्रयास अपने साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का है. दरअसल प्रयागराज की भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक ने मंगलवार को अखिलेश यादव से मुलाकात की थी, जिसकी तस्वीर खुद सपा प्रमुख ने शेयर की थी. बताया जा रहा है मयंक जोशी सपा का दामन थाम सकते हैं. हालांकि भाजपा सांसद ने अपनी पार्टी से मयंक जोशी को लखनऊ कैंट से टिकट देने की गुहार लगाई थी, लेकिन पार्टी ने टिकट नहीं दिया.