Road Accident; भीषण सड़क हादसे में रामनगर के पांच लोगों की दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें -

शाहजहांपुर/रामनगर। बिलग्राम शरीफ मजार जा रहे रामनगर के गूलरघट्टी निवासी इमरान खान, खताड़ी निवासी हाफिज ताहिर, मुजम्मिल, सगीर और फरीद की भीषण सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गयी। पांच युवकों की मौत से रामनगर में ग़म का माहौल है। परिजनों मंे कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  uttarakhand--हरिद्वार के आर्य नगर में जोरदार ब्लास्ट, 5 लोग गंभीर रूप से घायल

परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। यह दुखद घटना सुबह तड़के साढ़े पांच बजे की है। बरेली से आगे शाजहांपुर रोड पर इनकी कार को ट्रक ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि पांचों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कार के भी परखच्चे उड़ गए। पांच लोग एक ही कार में सवार थे जबकि इनके साथ पांच अन्य लोग दूसरी कार में थे।

Ad