रोडवेज का सफ़र हुआ महंगा, हल्द्वानी से इन शहरों के किराये में बेतहाशा बढ़ोतरी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड परिवहन निगम ने यात्रियों की जेब में कैची चलाते हुए बसों का किराया बढ़ा दिया है। निगम ने बीस रुपये से सौ रुपये तक की बढ़ोत्तरी कर यात्रियों को मुश्किल में डाल दिया है। जबकि वाल्बों बसों का किराया यथावत रखा है। निगम ने देहरादून व हरिद्वार सहित उत्तराखंड की सीमाओं के बाहर उत्तरप्रदेश में सफर करने वाले यात्रियों के किराये में जबरदस्त बढ़ोत्तरी करी है। अचानक बड़े इस किराये से यात्रियों का बजट तो बिगड़ेगा लेकिन परिवहन निगम के राजस्व को भरने में संजीवनी का काम करेगा। बता दे कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने कल यानि सोमवार को उत्तरप्रदेश परिवहन निगम ने यात्री किराये में बड़ी बढ़ोत्तरी की थी। जिसको देखते हुए उत्तराखण्ड परिवहन निगम में भी बसों के किराये में बढोत्तरी कर दी है। परिवहन निगम ने उत्तराखण्ड की सीमाओं को राहत देते हुए यूपी जाने वाले सभी बसों का किराया बढ़ा दिया है। निगम द्वारा अचानक बढाये इस किराये से यात्रियों का बजट तो बिगड़ेगा ही साथ ही इस बढाये गये किराये से परिवहन निगम के राजस्व को भरने में संजीवनी का काम करेगा। निगम ने उत्तराखण्ड की साधारण बसों में किराया बढ़ते हुए हल्द्वानी से रामपुर 105 से 125 कर दिया। इसी तरह मुरादाबाद 160 से 180, गुड़गांव 440 से 490, दिल्ली 390 से 450, जयपुर 675 से 730, लुधियाना 815 से 855, अंबाला 665 से 705, रोहतक 480 से 535, हिसार 600 से 660, चंडीगढ़ 745 से 785, बरेली 145 से 160, लखनऊ 455 से 540, शाहजहाँपुर 215 से 285, आगरा 420 से 500, कानपुर 435 से 520, कन्नौज 350 से 410, फरीदाबाद 420 से 480 तथा हरिद्वार 385 से 410, देहरादून 500 से 530 कर दिया है। जबकि निगम ने वाल्बों बसों का किराया यथावत रखा है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए कांग्रेस के 31 कार्यकर्ताओं ने जताई दावेदारी