रॉयल्टी पर रार, क्रशरों के खिलाफ डंपर स्वामियों का मोर्चा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। गलत खनन नीति के विरोध में गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति ने शीशमहल गौला गेट पर निकासी रोक दी। उन्होंने प्रदर्शन कर खनन नीति बदलने की मांग की। वहीं उन्होंने स्टोन क्रशर स्वामियों पर मनमानी करने का भी आरोप लगाया। बुधवार को गौला खनन से जुड़े तमाम डंपर स्वामी शीशमहल स्थित खनन गेट पर एकत्रित हुए और निकासी रोककर प्रदर्शन किया। गलत खनन नीति की वजह से डंपर स्वामियों पर आर्थिक संकट मंडराने लगा है। इतना ही नहीं कई स्टोन क्रशर स्वामियों ने उनसे उपखनिज भी लेना बंद कर दिया है जबकि कई क्रशर स्वामी डंपर स्वामियों को खुद के पैसों से रायल्टी काटकर लाने की बात कर रहे हैं। डंपर स्वामियों ने कहा कि बाजपुर, काशीपुर, रामनगर में उपखनिज सस्ता मिल रहा है। साथ ही ओवरलोड उपखनिज ढो रहे वाहनों को नहीं रोका जा रहा है। प्रदर्शन करने वालों में राजेंद्र सिंह बिष्ट, रक्षित शर्मा, नरेंद्र बगड़वाल, योगेंद्र सिंह बिष्ट, श्यामू, मुन्नीलाल, मनोज राजकुमार आदि उपस्थित रहे।

Ad