नैनीताल पुलिस के अश्व दल में शामिल ‘रूबी’ की मौत, 14 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल पुलिस के अश्व दल में शामिल अश्व ‘रूबी’ ने 14 वर्ष की आयु में रविवार रात को पुलिस लाइन रुद्रपुर में अंतिम सांस ली। ‘रूबी’ की असामयिक मृत्यु से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। अश्व ‘रूबी’ ने वर्ष 2016 में पुलिस लाईन देहरादून में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने कर्तव्यों की शुरुआत की थी। इसके बाद से वह ’घुड़सवार दस्ते’ का अभिन्न हिस्सा बनकर पुलिस विभाग की विभिन्न महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों में अपनी सेवाएं देती रही थी। शांति व्यवस्था बनाए रखने, वीवीआईपी ड्यूटी, रैतिक परेड देहरादून, पायलट ड्यूटी सहित कई अन्य कर्तव्यों में उसने उत्कृष्ट योगदान दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  कामरेड राजा बहुगुणा का निधन, राज्य निर्माण आंदोलन में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका

अश्व ‘रूबी’ की असमय मृत्यु पर एसपी सिटी रुद्रपुर उत्तम सिंह, सीओ सिटी हल्द्वानी अमित कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की और सलामी गार्द द्वारा नम आंखों से ‘रूबी’ को शोक सलामी दी। उसके बाद, उसे ससम्मान अंतिम सफर पर विदा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी कल आ रहे हल्द्वानी, इस प्रोग्राम में शिरकत करेंगे

नैनीताल पुलिस के एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी ने इस पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘रूबी’ ने अपने सेवा काल में कई महत्वपूर्ण कार्य किए थे। उसका असमय चले जाना पुलिस विभाग के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

Ad Ad Ad
Ad