कांवड़िए पर मांस फेंकने के बाद उधमसिंहनगर के जसपुर में हंगामा, धरना, जाम लगाया

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखण्ड के जनपद उधमसिंह नगर के जसपुर में नाश्ता कर रहे कांवडिए पर मांस फेंकने पर बवाल हो गया। गिरफ्तारी और पुलिसकर्मी के माफी मांगने की मांग पर अड़े कावंडिए यही धरने पर बैठ गए। पुलिस मामला शांत कराने का प्रयास कर रही है। लेकिन कावंडियों में भारी आक्रोश है। बुधवार को पंडाल में बैठकर नाश्ता कर रहे कांवडिए पर अचानक मुर्गे की कटी हुई गर्दन फेंक दी।

इससे कावड़िए भड़क गए। आक्रोशित कांवड़ियों ने जमकर बवाल काटा। एलआइयू ने एसपी काशीपुर और एसएसपी को इस मामले की रिपोर्ट भेजी है। जिसमें एलआईयू की ओर से कहा गया है कि कांवर लेकर जा रहे युवक ने मौके पर मौजूद एक पुलिस कर्मी से अपने ऊपर मांस फेंके जाने की शिकायत की थी। शिकायत के बावजूद पुलिसकर्मी ने मदद के बजाय कांवड़िए को नसीहत दे डाली, जिससे कांविड़ए आक्रोशित हो गए।

Ad