हल्द्वानी मेयर चुनाव में तीसरे मोर्चे के संयुक्त प्रत्याशी हो सकते हैं रूपेंद्र नागर
आज़ाद कलम हल्द्वानी -चुनाव मे तीसरे विकल्प के गठन की संभावनाओं के संदर्भ मे विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन नगर निगम चुनाव को लेकर आज रूपेंद्र नागर के सयोंजक में एक विचार गोष्टी का आयोजन क्रिस्टल बैंकट हॉल मे किया गया। विचार गोष्टी में हल्द्वानी के मेयर पद को लेकर शहर के सम्मनित, हर वर्ग के लोग शामिल हुए से विचार विर्मश मे सभी ने अपनी बात रखी व शहर के तीसरे विकल्प को रखने कि चर्चा कि गई, गोष्ठी मे अलग अलग राय सामने आई लोगो ने कहा कि भाजना कांग्रेस के अलावा तीसरा विकल्प तैयार करे कोई तीसरा युवा व्यक्ति हल्द्वानी हल्द्वानी मेयर पद के लिए मैदान मे उतरे इस विषय को लेकर कई प्रतिनिधियो ने अपनी बात रखी विचार गोष्टि मे वाक्ताओ ने कहा कि ऐसे मेयर कि आवश्यता है कि जो किसी पार्टी का नही जनता का मेयर हो इसके लिए 1 वार्ड से लेकर 60 वार्ड तक उसका परिवारिक क्षेत्र हो चाहे निगम के दायरे मे आने वाला किसी विशेष क्षेत्र को नही सभी क्षेत्रों पुरे शहर के विकास को ध्यान मे रख्खे। कई वाक्ताओ ने अहावहन किया कि व्यापार हित के लिए जन हित के लिए समाज हित के लिए, युवाओ के लिए एक अच्छी सोच को लेकर *”हल्दवानी को विकसित,सुंदर, अतिक्रमण मुक्त,यतायात व्यावस्ता, स्वच्छ सर्माट सिटी बनाने के लिए एक युवा मित्र को मैदान में लाना चाहिए*। *विचार गोष्टी मे विभिन्न राजनेतिक, छात्र पार्टी, से जुडे संगटन, समाजिक कार्यकता खेल प्रेमी, वेश्य सभा, युवा वेश्य सभा, प्रचिन शिव सेवा समिति, हल्द्वानी संधर्ष समिति, शिव सेना, एक समाज श्रेष्ठ समाज, फल सब्जी फुटकर व्यापार समिति, क्यो किशन कराटे अन्य संस्थाओ ने विचार गोष्टी मे सहभागिता की* पूर्व सैनिक आर्भी सिंह जी ने कहा चुनाव कि प्रकिया को सलर किया जाए चुनाव का नेत्तव करने के लिए रूपेंद नागर जैसे युवा नेता को हल्द्वानी नगर निगम का नेत्त्व करना चाहिए अन्य वाक्ताओ ने भी रूपेंद्र नागर को मेयर के रूप में आगे बढाया। रूपेंद्र नागर ने कहा कि हल्द्वानी शहर को कुशल नेत्तव देने के लिए एक युवा नेता कि आवश्यता है जो हल्द्वानी का नेत्तव करे जो किसी भी पार्टी का ना हो शहर का विकास करे। इस गोष्टी मे दर्जनो लोगो ने रूपेंद्र नागर का नाम आगे बढाया साथ ही आपस मे शपथ लेते हुए कहा कि हम इस चुनाव मे हल्द्वानी नगर निगम मेयर के रूप में चुनाव आगे बढाएंगे चाहे वह किसी राजनेतिक दल से चुनाव लडे या संयुक्त रूप से चुनाव लडें हम सब व्यापारी, सम्मानित जनता सहयोग करेेंगे. *नागर ने कहा हल्दवानी का मेयर दलगत राजनीति से उपर उठकर जनता का सेवक होना चाहिए न की किसी पार्टी विशेष का*! *नागर ने बताया जल्द ही इस कार्यक्रम को आगे बड़ाते हुए सभी राजनेतिक दलों व सामाजिक संगठनो से संपक् कर तीसरा विकल्प तैयार किया जायेगा* आज की इस गोष्ठी मे मुख्य रूप से .रामबाबू जयसवाल अध्यक्ष वी समाजसभा योगेन्द्र साहू अध्यक्ष एक समाज बाकी समाज मोहम्मद हसीन महामन्त्री फाल सब्जी फुटकर व्यापार समिति त्रिलोक सिंह जिलाध्यक्ष शिवसेना नैनीताल .राम प्रसाद साहू एमडी साहू मार्बल धर्मेंद्र गुप्ता अध्यक्ष प्राचीन श्री शिव सेवा समिति शिव कपूर महंत युवा व्यापार मंडल प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल सोनू .सोनू केसरवानी प्रचार मंत्री टेंट व्यापारी एसोसिएशन.नंदकिशोर लाला जयसवाल से कोषाध्यक्ष जिला व्यापार मंडल.मुरली मूलनि .. सिंधी समाज मनोज डालाकोटी समाजसेवी..तारा ठाकुर बाड़ी समाजसेवी हरीश राजोरिया .तापी एमडी सुक्यांचल ट्रेवल्स.. दीपक रावल प्रदेश सचिव कराटे एसोसिएशन भूपेन्द्र बिष्ट जिला अध्यक्ष नैनीताल .क्यों किशन कराटे एसोसिएशन। नवीन पांडे सन्नु संयोजक विवाह समारो व्यापार समिति। निर्भतामन पार्षद हेमन्त शर्मा मोना.शिवसेना प्रदेश सचिव संजू प्रसाद पांडे…सैन एकेडमी के एमडी कैप्टन आरपी सिंह.साथी सामाजिक संस्थान व्यापारी नेता छात्र नेता आदि. उपस्थित थे!