दुःखद: हल्द्वानी एक भाई ने की आत्महत्या दूसरे ने सदमे में दम तोड़ा

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद कलम हल्द्वानी: राजेंद्र नगर में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। दरअसल एक भाई ने ग्रह कलेश के चलते फांसी लगाकर अपनी जान दे दी जिसकी खबर बड़े भाई को मिली खबर मिलते ही बड़े भाई को गहरा सदमा लग गया और उनको दिल का दौरा पड़ गया जिसके चलते बड़े भाई की मौत हो गई एक ही परिवार में दो भाइयों की मौत से घर में मातम का माहौल हो गया ।

यह भी पढ़ें 👉  अब हल्द्वानी में दौड़ेगी सिटी बस — सीएम धामी बोले, सस्ती-सुरक्षित परिवहन सुविधा से बदलेगा शहर का चेहरा

रिक्शा चालक अनिल सक्सेना ने घरेलू कलेश के चलते फांसी लगा ली। घरवाले अनिल को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।दूसरी तरफ भाई की मौत की खबर सुन बड़े भाई अनूप की हार्टअटैक से मौत हो गई। अनूप फरीदपुर से हल्द्वानी लौट रहे था। परिवार में दो लोगों की मौत से मातम पसर गया है।

Ad