साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित लेखक नीलोत्पल मृणाल पर रेप का गंभीर आरोप

ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली। डार्क हॉर्स लेखक नीलोत्पल मृणाल के खिलाफ एक युवती ने रेप का आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस ने साहित्य अकादमी पुरस्कार सम्मानित नीलोत्पल मृणाल के खिलाफ 32 वर्षीय महिला से बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

तिमारपुरी पुलिस स्टेशन में रेप का केस दर्ज हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने कहा कि तिमारपुर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। एक युवती की शिकायत के आधार पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि लेखक नीलोत्पल मृणाल ने शादी का झांसा देकर उससे 10 साल तक दुष्कर्म किया। पुलिस में दर्ज प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि एक पुलिस अधिकारी ने पीड़िता युवती के पिता को फोन किया और कहा कि वह (पीड़ित युवती) नीलोत्पल से पैसे वसूलने के लिए उसे ब्लैकमेल कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में बनभूलपुरा थाना पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को किया गिरफ्तार

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा की तैयारी करने वाली युवती ने अपनी शिकायत में कहा कि वह 2013 में आरोपी से मिली थी और बाद में उनकी दोस्ती हो गई।

Ad