बुरे वक्त में सब्जी बेचने वाले सलमान ने साथ दिया था, DSP संतोष ने देखते ही गले से लगा लिया, भावुक हो गए दोनों
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि डीएसपी साहब की गाड़ी एक सब्जी की दुकान पर रुकी. गाड़ी में बैठे डीएसपी ने सब्जी दुकानदार को अपने पास बुलाया, तो वह घबराया और उनके पास पहुंच गया। इसके बाद डीएसपी साहब ने पूछा तुम्हारा नाम क्या है, तो उसने अपना नाम सलमान बताया। इतना सुनते ही डीएसपी साहब गाड़ी से फौरन उतरे और नौजवान को गले गला लिया, फिर डीएसपी साहब ने कहा कि 14 साल पहले मेरे बुरे वक्त में यही सब्जी वाला भाई मुझे सब्जी उधार देता था। ग्वालियर में तैनात डीएसपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो अपलोड किया है।
दरअसल, प्रदेश के ग्वालियर में तैनात डीएसपी संतोष पटेल अक्सर अपने काम को लेकर चर्चा में रहते हैं। कभी वो अपनी मां के साथ ब्लॉग बनाते हैं, तो कभी सड़क पर चलते हुए लोगों से बात करते हुए वीडियो बनाते हैं. इससे पहले भी कई बार उनके वीडियो वायरल हो चुके हैं।
डीएसपी संतोष पटेल किसी काम से ग्वालियर से भोपाल गए थे। तभी वह बाजार से गुजर रहे थे। तभी उन्होंने सब्जी वाले की दुकान पर पहुंचकर गाड़ी रुकवाई। उन्होंने दुकानदार को बुलाया और उसका नाम पूछा और कहा कि वह मुझे पहचानता है, तो दुकानदार ने फौरन कहा कि मैं आपको क्यों नहीं पहचानूंगा। इतना सुनते ही दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया और भावुक हो गए।
इसके बाद डीएसपी संतोष पटेल बताया कि सब्जी वाले सलमान से उनका करीब 14 साल का रिश्ता है। पढ़ाई के दौरान जब उनके पास पैसे नहीं होते थे तो यह सब्जी विक्रेता सलमान उन्हें उधार में सब्जियां देता था। उनका कहना था कि बुरे वक्त में साथ देने वाले को भूल जाना किसी पाप से कम नहीं है। इंसान में एक भी कमी नहीं होनी चाहिए, इंसान को कृतघ्न नहीं होना चाहिए। इसके बाद उन्होंने मिठाई मंगवाई और अपने दोस्त सलमान को दी।