Sartaj alam- पत्रकार सरताज आलम को हरेला पर्व पर किया गया सम्मानित (हल्द्वानी)

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हर वर्ष की तरह इस बार भी हरेले का पर्व 12 जुलाई से 16 जुलाई के बीच पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरा नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें कुमाऊनी संस्कृति की झलक दिखाई दी विशेष कर कुमाऊनी नृत्य, संगीत, गायन की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई बच्चों ने कुर्सी और जलेबी दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर मेले को रौनक बक्शी। पर्व के आखिरी दिन प्रतियोगिता में अव्वल रहे बच्चों, कवियों, सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया इसी के मद्देनजर पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 22 साल से जनपक्षीय पहचान बना चुके वरिष्ठ पत्रकार सरताज आलम को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड में बीएड कॉलेजों पर संकट के बादल, दाखिला घटा, कई निजी बीएड कॉलेज बंद होने की कगार पर

इस मौके पर उत्थान मंच के अध्यक्ष खड़क सिंह बगड़वाल समेत सभी पदाधिकारी ने सरताज आलम की पत्रकारिता की खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड को ऐसे पत्रकारों की बेहद जरूरत है जो अपनी संस्कृति, तहजीब लोक गायन व संगीत से प्यार करते हैं और उसे आगे बढ़ाने के लिए अपने कलम चलाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  uttarakhand---प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी, गुमशुदगी की झूठी कहानी से पुलिस को किया गुमराह

पुरस्कार वितरण के खास मौके पर पर्वतीय उत्थान मंच के अध्यक्ष खड़क सिंह बगड़वाल, संरक्षक हुकुम सिंह कुमार उपाध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट कोषाध्यक्ष त्रिलोक बनौली, संदीप भैसोड़ा, संदीप बिनवाल, सचिव देवेंद्र तोलिया, शोभा बिष्ट संदीप बासौदा धरम सिंह बिष्ट समेत सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad Ad
Ad