Haldani—जनपक्षीय पत्रकारिता के लिए सरताज आलम को मिला सम्मान

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। जनपक्षीय और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए ‘खबर सेवन’ के सम्पादक सरताज आलम को सम्मान से नवाजा गया है।

अंजुमन सिद्दीकियान संस्था द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि उत्तराखंड शासन के अपर सचिव नासिर हुसैन बनभूलपुरा क्षेत्र के प्रमुख गणमान्य नागरिकों के साथ मंच पर उपस्थित रहे और उन्होंने सरताज आलम को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके अप्रतिम योगदान के लिए सम्मान चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट किया।

यह भी पढ़ें 👉  गजक के डिब्बे में चले गए ढाई लाख रुपये, पुलिस ने फिर जो किया जोशी जी खुश हो गए (हल्द्वानी)

समारोह में वक्ताओं ने कहा कि सरताज आलम पत्रकारिता आम लोगों की आवाज बनकर उभरी है।

Ad Ad Ad
Ad