परचून की दुकान में सट्टे का कारोबार, दुकान स्वामी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। परचून की दुकान पर सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए काठगोदाम पुलिस ने दुकान स्वामी सट्टेबाज को हजारों की नगदी व सट्टे की पचिॅयों के साथ गिरफ्तार किया है। बता दें कि जनपद पुलिस द्वारा नशा कारोबारियों व सटोरियों के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसी क्रम में बुधवार को काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने काठगोदाम पुरानी चुंगी स्थित एक परचून की दुकान में छापा मारा तो दुकान स्वामी मन्दीप कुमार उर्फ मोनू पुत्र अशोक कुमार निवासी पुरानी चुंगी नियर उडुपी रेस्टोरेंट निवासी को रंगेहाथ सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्रतार किया है। जिसके पास से 3240 रुपये की नगदी व सट्टे की पर्चियां बरामद की है। पकडे गये सटोरिये के खिलाफ कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। टीम में एसआई महेन्द्र राज सिंह, कांस्टेबल उमेश प्रसाद, करतार सिंह मौजूद थे।

Ad