सऊदी अरब:-करिश्मे से कम नहीं होगा यह शहर अपनी दुनिया अपना चांद
कल्पना मूर्त रूप लेगी 2025 तक
कल्पना सभी करते हैं लेकिन कल्पना को साकार करने का एक बीड़ा सऊदी अरब ने उठाया है जो किसी करिश्मे से कम नहीं है माना जा रहा है कि सऊदी अरब 2025 तक अपना यह काल्पनिक शहर बसा लेगा जी हां यह सच है, सऊदी अरब ने दावा किया है कि वो एक ऐसा शहर बसाने जा रहा है जहां रोबोट आपकी सुरक्षा से लेकर चाकरी तक सब करेंगे.सऊदी के इस शहर में कारें हवा में चलेगी, कृत्रिम बादल बरसात करेंगे. इतना ही नहीं इस शहर में एक कृत्रिम चाँद भी होगा जो असली चाँद की तरह हर रात को निकलेगा. सऊदी अपने इस ड्रीम को सच में बदलने के लिए 500 अरब डॉलर खर्च करने जा रहा है.बताया जा रहा है कि यह शहर लंदन से 17 गुना ज्यादा बड़ा होने वाला है. इस शहर को सऊदी के तबूक राज्य में बसाया जा रहा है और इसका नाम नियोम रखा गया है. हालांकि इस शहर में जिन तकनीकों के इस्तेमाल की बात की गई है उनमें से कई तो अभी तक मौजूद भी नहीं है.ब्रिटेन के अख़बार द सन की एक खबर के मुताबिक नियोम शहर 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा और यह जॉर्डन और मिस्र की सीमा पर स्थित होगा. नियोम सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा से संचालित होगा.सऊदी अरब की ड्रीम सिटी: सऊदी की हाई टेक सिटी में उनका अपना चाँद दिखेगा और जब मन चाहे तब करा सकेंगे झमाझम बारिश
इसे लेकर बताया गया है कि यहां उड़ने वाली टैक्सियां, डायनासोर रोबोट और रोबोट मार्शल आर्ट भी बनाया जाएगा जिसमें रोबोट मनोरंजन के लिए एक-दूसरे से फाइट करेंगे. इसके आलावा रोबोट घरों का कामकाज भी करेंगे.सऊदी अरब ने नियोम शहर में एक कृत्रिम चांद बनाने का ऐलान किया है. क्राउन प्रिंस ने कहा था कि वो छाते है कि नियोम शहर का प्रस्तावित सिल्वर बीच चांद की रोशनी में जगमता रहे. लेकिन सऊदी यह इस तकनीक से करेगा इसकि जनकारी अभी नहीं दी गई है.