छात्रसंघ चुनावः विद्यार्थी परिषद के कौशल और एनएसयूआई के सूरज में होगी कांटे की टक्कर
हल्द्वानी। कांग्रेस के अनुषांगिक संगठन एनएसयूआई ने भी हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। एमबीपीजी कालेज में 24 दिसंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के बाद एनएसयूआई ने भी अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। एबीवीपी से कौशल बिरखानी और एनएसयूआई से सूरज भट्ट के बीच अध्यक्ष पद के लिए कांटे की टक्कर होगी। विधायक सुमित ह्रदयेश के आवास में नामों की घोषणा होने के बाद प्रत्याशियों का स्वागत किया गया। वही महिला कालेज में एनएसयूआई ने रिंकी कुमारी को अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित किया है।
कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कालेज में चुनावी बिगुल बज चुका है। 24 दिसंबर को छात्रसंघ के विभिन्न पदों के लिए चुनाव होंगे। छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर कौन कब्जा जमाता है, इस पर सभी की निगाहे टिकी हुई है। एबीवीपी ने अध्यक्ष पद के लिए कौशल बिरखानी पर भरोसा जताया है, तो वही एनएसयूआई ने सूरज भट्ट को मैदान में उतारा है। वही एनएसयूआई ने सोमवार को महिला कालेज के छात्रसंघ के विभिन्न पदों के लिए अपने अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिये। अध्यक्ष पद के लिए रिंकी कुमारी, उपाध्यक्ष आयुषी सिंह, सचिव हरिप्रिया राणा, उपसचिव उमरा सैफी, कोषाध्यक्ष बबीता पिमोली और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए आकांक्षा बगड़वाल को अपना प्रत्याशी बनाया है।