नैनीताल जिले में कल भी बंद रहेंगे स्कूल, भारी बारिश का अंदेशा, DM के आदेश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी जिले में भारी से अत्यंत भारी बारिश का अंदेशा जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं पर्वतीय जिलों में बारिश के चलते जिले में नदियों, नालों, गधेरों का जलस्तर बढ़ा हुआ है जिस कारण से जलप्रवाह होने की भी संभावना है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए बच्चों के सुरक्षा के मद्देनजर डीएम वंदना सिंह ने नैनीताल जिले के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं व आंगनवाडी केंद्रों में शुक्रवार को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। जारी आदेश में डीएम ने कहा कि विचलन की दशा में सम्बंधित के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के चर्चित रेलवे मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर हुई सुनवाई, पढ़िए विस्तृत और सटीक खबर (big breaking)