लापता युवती की तलाश, नैनीझील में गोताखोरों का सर्च ऑपरेशन

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के मल्लीताल कोतवाली गुमशुदा किशोरी के परिवार रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी थी मालूम हो कि 17 वर्षीय किशोरी के झील किनारे चप्पल मिलने से पुलिस किशोरी के झील में कूदने की संभावना जता रही है। जिसको लेकर पुलिस गोताखोर, एसडीआरएफ और फायर यूनिट झील व जल पुलिस ने सर्च अभियान में जुटी हुई है। मगर सुबह से दोपहर तक चले अभियान के बाद भी किशोरी के कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर भी किशोरी की तलाश जारी है। मालूम हो कि गरुवार शाम कोतवाली क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय किशोरी घर पर बिना बताए कही चले गयी थी। शुक्रवार को शिकायती पत्र मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस को नयना देवी मंदिर मल्लीताल के सीसीटीवी कैमरों में किशोरी ठंडी सड़क की ओर जाती दिखी दी तो ठंडी पुलिस ने नैनी झील में सर्च अभियान चलाया गया। ईधर पुलिस को शनि मंदिर के समीप झील किनारे चप्पल बरामद हुआ। जो कि किशोरी के परिवार के लोगों ने उनकी बेटी का होने की पुष्टि की है। जिसके बाद पुलिस किशोरी के झील में कूदने की संभावना जता रही है। शनिवार को कोतवाली पुलिस की तीन टीमें बनाकर दोबारा सर्च अभियान चलाया गया। किशोरी के झील में कूदने की संभावना को देखते हुए पुलिस गोताखोर, एसडीआरएफ और फायर यूनिट व जल पुलिस ने झील में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस गोताखोरों ने झील में गोते लगाकर किशोरी की तलाश की। मगर दोपहर बाद तक भी किशोरी के कुछ पता नहीं चल सका है। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि मंदिर में लगे कैमरों में किशोरी ठंडी सड़क की ओर जाती हुई तो दिख रही है। मगर वापसी का कोई फुटेज नहीं मिल पा रहा है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर किशोरी की तलाश आगे भी जारी रहेगी।

Ad