रूपयो के लालच में सिक्योरिटी गार्ड बना चरस तस्कर

स्थानीय पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने तस्कर के कब्जे से सवा किलो चरस बरामद की है। चरस तस्कर प्रकाश पोखरिया, पुत्र मोहन चन्द्र पोखरिया, निवासी ग्राम पोखरी तह० धारी जिला नैनीताल के विरुद्ध एनडीपीएस की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया है। और यह चरस वह अपने जिस रिश्ते के मामा से खरीद कर लाया उसके विरुद्ध भी पुलिस कार्रवाई प्रचलित है।
चूंकि चरस तस्कर मुक्तेश्वर क्षेत्र से चरस सस्ते दामों में खरीदकर सिक्योरिटी गार्ड की आड़ में हल्द्वानी क्षेत्र में चरस को महंगे दामों में बेचने के काम में लिप्त था।
पुलिस_टीम_में उ0नि० प्रियंका मौर्य कानि0 विजेन्द्र सिंह गौतम, कानि0 कमल मौर्य, कानि0 भानू प्रताप SOG, कानि० अशोक रावत SOG।
