उत्तराखण्ड में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुनाव की अधिसूचना जारी, शेड्यूल देखें

उत्तराखंड – राज्य निर्वाचन आयोग ने उत्तराखण्ड (हरिद्वार को छोड़कर) के सभी जनपदों में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पदों के चुनाव की तिथि घोषित की है।
निर्वाचन कार्यक्रम इस प्रकार है
नामांकन – 11 अगस्त 2025 (11:00 पूर्वाह्न – 3:00 अपराह्न)
जांच – 11 अगस्त 2025 (3:30 अपराह्न से कार्य समाप्ति तक)
नामांकन वापसी – 12 अगस्त 2025 (10:00 पूर्वाह्न – 2:00 अपराह्न)
मतदान – 14 अगस्त 2025 (10:00 पूर्वाह्न – 3:00 अपराह्न)
मतगणना -14 अगस्त 2025 (मतदान समाप्ति के तुरंत बाद)
