लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में साहसिक शिविर के लिए एनएसएस स्वयंसेवियों का चयन
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के दो स्वयंसेवियों बबिता जोशी और सूरज सिंह राठौर का साहसिक शिविर अटल बिहारी बाजपेई इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स धर्मशाला हिमाचल प्रदेश के लिए चयन हुआ। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजु अग्रवाल ने स्वयंसेवियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। वरिष्ठ प्रोफेसर प्रभारी प्राचार्य डॉ. बीना मथेला ने साहसिक शिविर में पूर्ण मनोयोग से स्वयंसेवियों को साहसिक लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। प्रोफेसर डॉ. राज कुमार सिंह, डॉ. ललित मोहन पाण्डे, डॉ. कल्पना शाह, डॉ. गीता तिवारी, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. इन्द्र मोहन पंत और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे ने दोनों स्वयंसेवियों को साहस, मेहनत, लगन और ऊर्जा से साहसिक शिविर के सम्पूर्ण लक्ष्यों को प्राप्त करके बेस्ट साहसिक शिविरार्थी बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष प्राध्यापक, कर्मचारी और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी उपस्थित रहे।