हल्द्वानी में सनसनी- पति पत्नी की अलग अलग कमरे में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

हल्दूचौड़ (हल्द्वानी)। हल्द्वानी के हल्दूचौड़ मुख्य बाजार में बुधवार सुबह एक दर्दनाक और स्तब्ध कर देने वाली घटना सामने आई। क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसायी दुम्का ट्रेडर्स के मालिक रमेश दुम्का (65) और उनकी पत्नी कमला दुमका (50) ने देर रात अपने घर की पहली मंजिल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजनों ने दोनों को अलग-अलग कमरों में पंखे से लटका देखा तो घर में चीख-पुकार मच गई। पड़ोसी भी शोर सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
दोनों अलग-अलग कमरों में मिले लटके शव
जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात दैनिक कार्यों के बाद परिवार के सभी सदस्य सामान्य रूप से अपने कमरों में चले गए थे। देर रात दंपति भी अपने-अपने कमरों में गए। सुबह काफी देर तक बाहर न निकलने पर जब बेटा उन्हें बुलाने गया तो कमरे में पिता का शव लटका देख दहशत में बाहर दौड़ा। दूसरे कमरे में कमला दुमका भी उसी तरह मृत मिलीं। पुलिस के आने से पहले परिजनों ने शव नीचे उतार लिए थे।
आर्थिक तंगी और कर्ज से थे परेशान
पड़ोसियों और परिजनों ने बताया कि रमेश दुमका पिछले कुछ समय से आर्थिक संकट और कर्ज के बोझ से बेहद परेशान थे। मानसिक दबाव बढ़ने से दंपति ने यह कदम उठाया होगा, हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है ताकि घटना के कारणों का सही पता लगाया जा सके।
क्षेत्र में शोक की लहर, व्यापारी वर्ग सदमे में
घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया। व्यापारी समुदाय ने इस दुखद घटना को लेकर गहरा सदमा व्यक्त किया है, क्योंकि दुम्का दंपति अपनी सरलता और अच्छे व्यवहार के लिए जाने जाते थे। घर के बाहर लोगों की भीड़ जुटी हुई है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
दंपति के तीन बच्चे, रमेश दुमका की दूसरी शादी
दंपति के तीन बच्चे,एक बेटा और दो बेटियां सभी की शादी हो चुकी है। रमेश दुमका की पहली पत्नी का लगभग 15 वर्ष पहले निधन हो गया था। उसके बाद उन्होंने दूसरी शादी की थी।
विधायक मोहन बिष्ट मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और फोरेंसिक टीम द्वारा सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जाएगी, ताकि आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सके।



