शाहरुख को मिला ‘इंडियन ऑफ दी ईयर’ अवॉर्ड, ऐसी भावुक स्पीच दी कि तत्काल वायरल हो गई

ख़बर शेयर करें -

इस साल शाहरुख खान की पठान, जवान और डंकी ने 2600 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है।
शाहरुख खान सीएनएन-न्यूज18 इंडियन ऑफ दी ईयर 2023 का अवार्ड मिला है। शाहरुख ने इस साल 3 हिट फिल्में दी हैं। ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’। साल 2019 के बाद शाहरुख खान की ये पहली मीडिया अपीरियंस थी। इस अवार्ड शो में शाहरुख भावुक भी हो गए।
सीएनएन न्यूज18 इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड शो में शाहरुख खान ने लगभग 10 मिनट की स्पीच दी। इसमें उन्होंने अपने ब्रेक लेने से लेकर उनकी फ्लॉप फिल्में, उनके परिवार के संघर्ष और साल 2023 की सफल फिल्मों के बारे में बात की। स्पीच के बीच भावुक होते हुए उन्होंने कहा-

यह भी पढ़ें 👉  अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रहेगा या नहीं...सुप्रीमकोर्ट ने दिया फैसला

“मैं कुछ अजीब बात कहना चाहता हूं, मैंने अपनी स्पीच लिखकर रखी हुई है। क्योंकि इसे तीन से चार बार चेक किया जाता है। ताकि मैं कुछ गलत ना बोल दूं। अगर मैं ऐसा करता हूं तो मुझे बताया भी जाता है, लेकिन मैं फिर भी यह कहना चाहूंगा, जो कि बहुत अजीब लग सकता है कि मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं इंडियन ऑफ द ईयर हूं। मुझे लगता है कि मैं अब तक जितने साल बीते हैं, उन सभी का इंडियन (ऑफ द ईयर) रहा हूं और आने वाले हर साल का इंडियन रहूंगा। लेडिज़ एंड जेंटलमैन, मुझे असल में लगता है कि मैं हर काल का इंडियन हूं।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड को संवैधानिक वैधता दी, इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला खारिज

उन्होंने आगे कहा-“मैं यहां मौजूद हर किसी को और टेलीविजन पर मुझे देखने वाले सभी लोगों को थैंक्यू कहना चाहता हूं। आप में से जो लोग इस साल मेरी फिल्में देखने आए थे। आप में से कुछ को वह पसंद नहीं आई होंगी, लेकिन मैं अंदर से जानता हूं कि आप वहां आए थे मेरा और मेरे परिवार का सपोर्ट करने के लिए। इसलिए मैं आपके सामने नतमस्तक हूं। मेरे परिवार, मेरे बच्चों, मेरे प्रियजनों को खुशी देने के लिए थैंक्यू. मुझे एक बार फिर स्टार बनाने के लिए मैं आपको थैंक्यू कहना चाहता हूं।

Ad