शीशमहल पत्थर बाज़ी कांड: खोदा पहाड़ निकली चुहिया

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:-हल्द्वानी। कुछ लोगों ने शहर की फ़िज़ा बिगाड़ने की कोशिश की थी लेकिन नैनीताल पुलिस ने जिस ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ एक बेहद गंभीर मामले की सच्चाई सामने लाई है उससे पुलिस की चौतरफा तारीफ हो रही है। दरअसल तीन दिन पहले देर रात शीशमहल क्षेत्र में एक घटना हुई थी। जिसमें कहासुनी के बाद कुछ मुस्लिम लड़कों पर कथित पत्थर बाज़ी का आरोप लगा था। मामला उसी समय तूल पकड़ गया था। दूसरे दिन कुछ संघठनों ने इसे साम्प्रदायिक माहौल का रूप दे दिया और महा पंचायत बुला डाली जिसमे ये कहा गया कि हनुमान भक्तों पर साजिशन समुदाय विशेष के लोगों ने हमला किया है। बहरहाल पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए उसी दिन कई मुस्लिम लड़कों को पकड़ लिया। सोमवार को इस मामले में पुलिस की तफ्तीश जब आगे बढ़ी औऱ घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो सारा माजरा ही उलट गया। दरअसल हमला औऱ पत्थर बाज़ी करने वाले लड़के मुस्लिम नहीं बल्कि हल्द्वानी के ही कुछ अराजक लड़कों का गैंग निकला जो आईटीआई गैंग के नाम से जाना जाता है और बेहद अराजक लड़के इसमें शामिल हैं जी एक गिरोह के रूप में बदमाशी करते घूमते हैं। इन्होंने शीशमहल में उसी समय जिस समय मुस्लिम लड़कों औऱ बजरंग दल के लोगों से मामूली कहासुनी हुई तो अपनी आपसी रंजिश का फायदा उठाया और फंस गए बेकसूर मुस्लिम लड़के। पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करके लोगों के सामने सच्चाई ला दी है और उन लोगों को आईना दिखाया है जो हल्द्वानी की फ़िज़ा को बिगाड़ने के मंसूबे पाले हुए थे। शहरवासी सच सामने लाने के लिए नैनीताल पुलिस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Ad