शोएब सिद्दीकी की बेटी उरुब सिद्दीकी ने किया नाम रौशन, 10th में हासिल किए 91 प्रतिशत अंक

हल्द्वानी। बनभूलपुरा लाइन नंबर 7 आजाद नगर निवासी PWD ठेकेदार शोएब सिद्दीकी की बेटी उरुब सिद्दीकी ने हाई स्कूल में कीर्तिमान स्थापित कर दिया है नैनी वैली स्कूल में पढ़ाई करते हुए 91% अंक हासिल किए हैं
उरूब सिद्दीकी की मां शादा सिद्दीकी को अपनी बेटी पर बड़ा नाज है नैनी वैली सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल के टीचर्स और सभी स्टाफ को उरूब सिद्दीकी पर बड़ा गर्व है कि उन्होंने स्कूल का भी नाम रोशन किया। होनहार छात्र उरूब सिद्दीकी ने साइंस और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी जैसे सब्जेक्ट में 94% अंक प्राप्त किए हैं
ठेकेदार शोएब सिद्दीकी यह बताते हुए बेहद खुश हैं कि उनकी बेटी उनके परिवार का नाम रोशन कर रही है उरूब सिद्दीकी फिलहाल अपना फोकस आगे की पढ़ाई पर करना चाहती है और इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता वह गुरुजनों को दे रही है।
