कुमाऊं की हसीन वादियों में हो रही है ‘जूलिया एंड कालिया’ फिल्म की शूटिंग

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कुमाऊं की हसीन वादियां फिल्म इंडस्ट्री को आकर्षित कर रही हैं। बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्में यहां पर पहले ही शूट हो चुकी हैं और यहां की खूबसूरती को दुनियाभर में पहचान मिली है। कुमाऊं की प्राकृतिक वादियों में इन दिनों एक और फिल्म शूट हो रही है। हैपी काऊ फिल्म्स के बैनर तले बन रही फीचर फिल्म ‘जूलिया एंड कालिया’ की शूटिंग कुमाऊँ के विभिन्न स्थलों पर पिछले 25 दिनों से जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पुलिस ने एक दो नहीं, एक सौ 47 लोगों को डाला अंदर

इस फिल्म का निर्देशन तारिक मोहम्मद कर रहे हैं, जबकि फिल्म की प्रमुख भूमिकाओं में हिमांश कोहली और प्रियांका वर्मा नजर आएंगे। लाइन प्रोड्यूसर रूमी वारसी ने बताया कि फिल्म में चरित्र भूमिकाओं में नीरज सूद, लोकेश, राजत ढाका, मित्तल, हरविंदर कौर, और अंशुल ठाकुर भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म की 95 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखंड में ही होगी, जिससे क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विविधता को पर्दे पर पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी मेयर चुनाव में भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी के बीच चरम पर जु़बानी जंग, जानिये क्या है मुद्दा

फिल्म ‘जूलिया एंड कालिया’ के बारे में रूमी वारसी ने बताया कि हम इस फिल्म के माध्यम से दर्शकों को एक अनूठी कहानी और अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। कुमाऊँ की खूबसूरत लोकेशन्स इस कहानी को और भी जीवंत बनाएंगी। फिल्म की शूटिंग के दौरान स्थानीय लोगों और प्राकृतिक परिवेश के साथ जुड़ाव को भी महत्व दिया जा रहा है, जिससे फिल्म निर्माण में स्थानीय संस्कृति का समावेश हो सके।

Ad