haldwani-बाज़ार में एक के बाद एक भीषण आग की भेंट चढ़ीं दुकानें, वीडियो देखें
रविवार शाम को हल्द्वानी के नया बाजार स्थित बाटा शोरूम के सामने भीषण आग लग गई, जिसने आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में आने से दो दुकाने जलकर जलकर खाक हो गई हैं जबकि आग ने तीन और दुकानों को भी अपनी चपेट में लिया है। बढ़ते आग ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की तीन से चार गाड़ियां पहुंची हैं लेकिन आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है।
शहर के नया बाजार क्षेत्र स्थित अमेरिकन टूरिस्टर नामक दुकान से रात करीब 8 बजे आग की लपटें उठी जिसने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग भड़की तो उसने बाबा शूज की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आकाश छूती आग की लपटें देख लोग दहशत में आ गए। लोगों ने हादसे की सूचना दमकल को दी जिसके बाद दमकल वाहन मौके परर पहुंच गया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग ने एक के बाद एक और तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। बाजार में आग के कारण भारी अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। आग की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठियां तक भांजनी पड़ी। खबर लिखे जाने तक आग की लपटें उठ रही थीं। और उन्हें शांत करने का प्रयास फायर बिग्रेड की ओर से किया जा रहा है।