हमेशा के लिए खामोशी हुई ‘आवाज सुनो पहाड़ों की’…घन्ना भाई का निधन

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई का निधन हो गया। उन्हें गंभीर हालत में देहरादून स्थित श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पिछले चार दिनों से वह वेंटिलेटर पर थे। डॉक्टर उनकी निगरानी में थे, और क्रिटिकल केयर यूनिट में उनका इलाज चल रहा था।

कार्यक्रम आवाज सुनो पहाड़ों की के मुख्य संरक्षक बलबीर सिंह पंवार और संयोजक नरेंद्र रौथाण ने बताया कि घन्ना भाई को पहले पेसमेकर लगाया गया था, और इसके बाद से वह नियमित रूप से हृदय संबंधी जांच करा रहे थे। कुछ दिन पहले उन्हें यूरिन में रक्त आने की समस्या हुई, जिसके बाद उन्होंने सामान्य जांच के लिए अस्पताल का रुख किया। रक्त चढ़ाने के बाद उनकी तबियत बिगड़ गई।

यह भी पढ़ें 👉  फुटबॉल का गोल्ड केरल के नाम, उत्तराखंड ने दमदार प्रदर्शन से दिल जीते

घन्ना भाई ने कई गढ़वाली फिल्में और म्यूजिक एलबम्स में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता था। इसके अलावा, उन्होंने राजनीति में भी अपनी किस्‍मत आजमाई थी। 2012 में भाजपा के टिकट पर पौड़ी से विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह चुनाव हार गए थे। 2022 में भी उन्होंने भाजपा से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की दावेदारी की थी।

Ad