सितारे ज़मीन पर…..हल्द्वानी में रौशनी सोसायटी ने मानसिक दिव्यांग बच्चों के लिए कराई वाकेथान

हल्द्वानी। रौशनी सोसाइटी हल्द्वानी ने मानसिक दिव्यांग बच्चों के अधिकारों और पुनर्वास के लिए अपने प्रयासों को लगातार सशक्त किया है। इसी कड़ी में गुरुवार को ‘संचार साहस का’ शीर्षक से मानसिक दिव्यांग बच्चों का सातवां वार्षिक वाकेथान (पैदल मार्च) आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 250 लोग शामिल हुए, जिनमें मानसिक दिव्यांग बच्चे, उनके पेरेंट्स, एजुकेटर्स, और प्रैक्टिशनर शामिल थे।
वाकेथान में सेवालय संस्था के मूक-बधिर बच्चों ने भी भाग लिया, और जेडीएम स्कूल दमुआढूंगा के बच्चों ने समावेशी समाज का हिस्सा बनते हुए इस कार्यक्रम में भाग लिया। इसके अलावा एमबीपीजी कालेज से एनएसएस के विद्यार्थियों ने बच्चों को सहारा प्रदान किया, ताकि वे वाकेथान की पूरी दूरी तय कर सकें। इस वाकेथान की शुरुआत सहायक समाज कल्याण अधिकारी राहुल आर्या ने की। वाकेथान का आयोजन रोशनी सोसाइटी के पुनर्वास केंद्र सुभाष नगर से प्रारंभ होकर तिकोनिया चौराहा तक गया और फिर वही रास्ता वापसी में तय किया गया।
इस अवसर पर रोशनी सोसाइटी की अध्यक्ष शिवानी पाल ने विशेष बच्चों के अधिकारों और उनकी समाज में समावेशिता पर बल दिया। उपाध्यक्ष हेमा परगांई ने कहा हम हमेशा बच्चों के अधिकारों के लिए आवाज उठाते रहेंगे। इस मौके पर कैलाश जोशी, ममता धामी, कृष्ण चंद्र जोशी, प्रकाश जोशी और अन्य पेरेंट्स भी मौजूद थे।



