60 परिवारों के सिर पर लटकी वचनढूंगा की चट्टान…..कमिश्नर ने अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट
नैनीताल। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ चोपड़ा गांव के लिए खतरा बने वचनढूंगा की चट्टान का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने उक्त स्थल का भूगर्भीय सर्वेक्षण, बोल्डरों को हटाने के साथ ही अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों से जल्द रिपोर्ट पेश करने को कहा। कमिश्नर अधिकारियों को निर्देश दिए कि तात्कालिक तौर पर सुरक्षा के संभावित उपाय किए जाएं।
पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए ठोस कार्रवाई करें ताकि ग्रामीणों को भय नहीं रहे। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पहाड़ी के बोल्डरों को हटाने के साथ ही सुरक्षात्मक उपाय किए जाएंगे। ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामसभा के 60 परिवार बोल्डरों के खिसकने के भय से रात गुजार रहे हैं। बोल्डर गिरेंगे तो करीब आठ मकान खतरे की जद में आ सकते हैं। कमिश्नर ने देवी मंदिर परिसर में ग्रामीणों के साथ पौधरोपण भी किया।