धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई….सना से सोहेल बना, सोनल ने कर दी बेवफाई, अजब प्रेम की गजब कहानी

ख़बर शेयर करें -

लड़की से लड़का बनकर सहेली से शादी करने का सपना लिए सना को सोनल से बेवफाई मिली। यह मामला उत्तरप्रदेश के झांसी का है। यहां समलैंगिक प्यार में पड़ीं दो लड़कियों के बीच धोखेबाजी के बाद दारर पड़ गयी। बबीना के खैलार इलाके में रहने वाली सना खान एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम पद पर काम करती थी। वर्ष 2016 में वह प्रेमनगर इलाके में किराए के मकान पर रहती थी। यहां मकान मालिक की बेटी सोनल श्रीवास्तव (26) से उसकी दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई।

दोनों ने एक साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं। यह बात जब सोनल के परिजनों को पता चली तब उन्होंने 10 अगस्त 2017 को सना से घर खाली कर लिया। इस बात पर सोनल का घरवालों से झगड़ा हुआ। इसके बाद वह सना के साथ रहने चली गई। उधर सोनल के घर छोड़ने से नाराज उसके परिजनों ने बबीना थाने में शिकायत कर दी। इस मामले में थाने में 18 सितंबर 2017 को इकरारनामा हुआ और दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। इसके बाद सना ने अपना लिंग परिवर्तन कराने का निर्णय लिया और दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में जून 2020 में ऑपरेशन कराने के बाद वह लड़की से लड़का बन गई। सना ने अपना नाम बदलकर सोहेल खान कर लिया। सना उर्फ सोहेल के अनुसार ऑपरेशन के बाद बॉडी रिकवर होने में एक साल लग गया।

यह भी पढ़ें 👉  हाईप्रोफाइल लोग जुआ खेल रहे थे, पहुंचे दरोगा जी और लूट लिये 40 लाख---- video

इस दौरान अप्रैल 2022 से सोनल एक अस्पताल में नौकरी करने लगी। यहां काम करने वाले एक लड़के से उसे प्रेम हो गया। इसके बाद सोनल ने उसे तवज्जो देना बंद कर दिया। सोहेल ने उसे नौकरी छोड़ने के लिए भी कहा लेकिन सोनल ने मनाकर दिया और मई में उसे छोड़कर चली गई। इसके बाद दोनों में विवाद बढ़ गया। सोनल के इस रवैये से परेशान होकर सोहेल ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने सोनल को हाजिर होने को कहा लेकिन, कई सुनवाई के बाद भी वह हाजिर नहीं हुई।

यह भी पढ़ें 👉  हाईप्रोफाइल लोग जुआ खेल रहे थे, पहुंचे दरोगा जी और लूट लिये 40 लाख---- video

इस पर कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू जारी दिया। 18 जनवरी 2023 को बबीना पुलिस को एनबीडब्ल्यू तामील करने को समन गया। बृहस्पतिवार को बबीना की भेल चौकी इंजार्च प्रकाश सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने सोनल को उसके घर से गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। बबीना इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह के मुताबिक एनबीडब्ल्यू वारंट के आधार पर सोनल की गिरफ्तारी की गई थी। कोर्ट से उसे जमानत मिल गई है।

Ad