बागेश्वर में स्मैक की बड़ी खेप पकड़ी, दो तस्कर चढ़े हत्थे
बागेश्वर। कोतवाली पुलिस एवं एसओजी की टीम ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम हेतु किए जा रही चेकिंग के दौरान स्मैक की एक बड़ी खेप
पकड़ी। अवैध स्मैक के साथ पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। मामले का खुलासा करते हुए सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत रविवार को कोतवाली पुलिस एवं एसओजी की टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी मुखबीर की सूचना पर तुनेरा गधेरा से होते हो आ रहे दो लोग सुरेंद्र सिंह पुत्र आन सिंह निवासी द्वारसो उम्र 30 वर्ष एवं ब्रजेश खेतवाल पुत्र बिशन सिंह खेतवाल उम्र 27 वर्ष से पूछताछ करने करने पर उनके पास से 18.55 ग्राम स्मैक बरामद की गई। दोनो को मौके पर स्मैक के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस में दोनो अभियुक्तों के खिलाफ 47/2022 की धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया। जिन्हें सोमवार को जिला न्यायालय में पेश कर अल्मोड़ा जेल भेजा। इधर पुलिस कप्तान अमित श्रीवास्तव ने पुलिस की सराहना करते हुए आगामी दिनों में भी पूरे जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत चेकिंग अभियान जारी रखने के निर्देश दिए गए है। इस मौके पर कोतवाल जगदीश ढकरियाल, एसओजी प्रभारी कुंदन सिंह मौजूद थे। जबकि स्मैक पकड़ने वाली टीम में कुंदन सिंह प्रभारी एसओजी, राजेश भट्ट, संतोष सिंह, रमेश सिंह, केदार सिंह आदि जवान शामिल थे।