अमीर बनने के लालच में बन गया स्मगलर, पुलिस ने इतनी चरस के साथ दबोचा
हल्द्वानी। अमीर बनने के लालच में मेहनत मजदूरी करने वाला एक युवक स्मगलर बन गया। पुलिस ने उसे एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार धर दबोचा। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेजने की तैयारी चल रही थी। जिले में लंबे समय से नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पुलिस के हाथ बड़ी सफलता भी लगी है। इसी कड़ी में पुलिस को एक और कामयाबी तब मिली जब चैकिंग के दौरान सुभाषनगर बैरियर के पास पुलिस ने एक तस्कर को धर दबोचा। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 1 किलो चरस बरामद हुई। पकड़ा गया आरोपी मौ. फरमान पुत्र नियाज अहमद नई बस्ती खेड़ा वार्ड नम्बर-13 रूद्रपुर का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह मेहनत मजबूरी का काम करता था। जल्द पैसा कमाने के लालच में उसने चरस तस्करी का धंधा शुरू कर दिया। वह पहाड़ से आने वाले वाहन चालकों से सस्ते दामों में तरस खरीद कर उसे महंगे दामों में लालकुआं और और हल्द्वानी के स्कूल और कालेज के बच्चों को बेच दिया करता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया। पुलिस आरोपी को आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। पुलिस टीम में कोतवाल लालकुआं संजय कुमार, एसओजी प्रभारी नन्दन सिंह रावत, कां. अनिल शर्मा, प्रकाश बिष्ट, त्रिलोक सिंह, अशोक रावत, कुन्दन कठायत आदि शामिल रहे।