तो पुरानी बिसात पर ही होगा “खेला”संयोग या प्रयोग

ख़बर शेयर करें -

कांग्रेस भाजपा सपा के प्यादे लगभग तैयार  मतीन गड़बड़ा सकते है गणित

हल्द्वानी- विधानसभा 59 मैं लगता है चुनावी बिसात तैयार है आज समाजवादी पार्टी ने उत्तराखंड में अपने संभावित प्रत्याशियों की सूची जारी की है जिसमें हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र से शोएब अहमद को अपना प्रत्याशी घोषित किया है जिसके साथ ही शहर में चर्चाओं का दौर अपने चरम पर पहुंच गया है लोगों को कहते सुना जा रहा है कि 2018 में नगर निकाय चुनाव मैं जिस तिकड़ी में मुख्य मुकाबला देखने को मिला था क्या वही टिकरी फिर उसी बिसात पर खेलेंगे कहा जा रहा है कि कांग्रेस से सुमित हिरदेश का टिकट भी लगभग फाइनल है उधर भाजपा से वर्तमान मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला का नाम भी लिस्ट में सबसे ऊपर चल रहा है नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस ने सुमित हृदेश भाजपा ने जोगिंदर पाल सिंह रौतेला समाजवादी पार्टी ने शोएब अहमद को मैदान में उतारा था मुकाबला दिलचस्प था जिसमें बाजी जोगिंदर पाल सिंह रौतेला के हाथ लगी हालांकि निकाय चुनाव में परिसीमन का लाभ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला को मिला था विधानसभा का मामला अलग है चर्चा यह भी है कि इस बार मुकाबला चतुर्थ कोणीय  भी हो सकता है क्योंकि समाजवादी पार्टी के पूर्व कद्दावर नेता मतीन सिद्दीकी भी दावेदारी ठोक रहे हैं अगर वह निर्दलीय चुनाव में उतरते हैं तो मुकाबला चौकड़ी का होगा यदि वह कांग्रेस के साथ ही रहते हैं तो बाज़ी किसके हाथ होगी देखना दिलचस्प होगा

Ad
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले में कल भी बंद रहेंगे स्कूल, भारी बारिश का अंदेशा, DM के आदेश