तो क्या दस साल के बच्चे ने मांगी थी हल्द्वानी के डॉक्टर से तीन करोड़ की रंगदारी! हापुड़ से पिता के साथ पकड़ के लाई है पुलिस, तफ़्तीश जारी

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम, हल्द्वानी। निजी चिकित्सक से रंगदारी मांगे जाने आरोप में पुलिस ने हापुड़ से एक नाबालिग बच्चे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि बच्चे के पीछे कौन लोग है जो बच्चे का सहारा लेकर रंगदारी मांग रहे हैं। क्योंकि एक नाबालिग बच्चा रंगदारी जैसी वारदात नहीं कर सकता है। फिलहाल पुलिस की बच्चे से पूछताछ जारी है। बता दें कि रामपुर रोड स्थित डा. वैभव कुच्छल को सोमवार की शाम धमकी भरा फोन आया। फोन करने वाले सख्श ने पहले तो बच्चे की आवाज में बात की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-अतिक्रमणकारियों को अल्टीमेटम..एक सप्ताह में खुद हटाएं कब्जा, वरना होगी कार्रवाई

 

फिर एकाएक वह तीन करोड़ की डिमांड करने लगा। रकम न देने पर फोन करने वाले शख्स ने उनके बच्चे के अपहरण की धमकी दे डाली। इस मामले में पीड़ित डाक्टर ने एसएसपी पंकज भट्ट से भी मुलाकात की और कार्रवाई की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इधर देर शाम पुलिस ने सर्विलांस के जरिए हापुड़ पहुंची और वहां से कारपेंटर व उसके बेटे को ले आई है। पूछताछ में कारपेंटर ने बताया कि काल उनके 10 साल के बच्चे ने किया। पुलिस जांच में काल पर बच्चे की आवाज आई है।

यह भी पढ़ें 👉  SOG व हल्द्वानी पुलिस ने रिज़वान चीपड़ और शमी को दबोचा, 50 नशीले इंजेक्शन बरामद

 

पुलिस इस बात की तस्दीक कर रही है कि बच्चे ने काल आखिर
कैसे किया। हापुड़ के बच्चे को डाक्टर का नंबर कहां से मिला, उसने डॉ वैभव का नंबर कहां से लिया और क्यों डायल किया, यह काल कराई गई या उसने खुद
की। क्या पहले बच्चे का परिवार डाक्टर के पास इलाज करवाने आया था, या नहीं। सभी बिन्दुओं पर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। एसएसपी पंकज भट्ट के मुताबिक पूछताछ अभी जारी है। पूछताछ के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है।

Ad Ad
Ad