तो क्या सच साबित होने जा रही है नास्त्रेदमस की एक और भविष्यवाणी ?
आज़ाद क़लम हल्द्वानी। नास्त्रेदमस की सैकड़ों भविष्यवाणियों में हिटलर का शासन, अमेरिका पर आतंकी हमला और द्वितीय विश्व युद्ध भी शामिल हैं। ऐसे में माना जाता है कि नास्त्रेदमस (Nostradamus) सत्तर फीसदी से ज्यादा भविष्यवाणी बिल्कुच सच साबित हुई हैं। वहीं, अब जिस तरह से रूस ने यूक्रेन (Russia-Ukraine Crisis) पर हमला किया है। उसके बाद अमेरिका और यूरोप की प्रतिक्रिया सामने आई है। उसे देखते हुए ये कहा जा रहा है कि अब तीसरे विश्व युद्ध की संभावना बढ़ गई है। साथ ही ये भी माना जा रहा है कि नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी भी सच होने वाली है। नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी में कहा गया है कि तीसरा एंटी क्राइट जब आएगा तो 27 साल तक तीसरा विश्व युद्ध चलेगा। हालांकि इसकी कल्पना और संभावनाओं पर आधारित है। इतना ही नहीं कहा गया है कि जब तृतीय युद्ध चल रहा होगा उस वक्त चीन के रासायनिक हमले से एशिया में तबाही और मौत का मंजर होगा। इस तरह से कभी नहीं हुआ होगा।