RSS से सामाजिक जीवन की शुरूआत, भारत के नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णनन ने ली शपथ

azadkalam..चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन (सी.पी. राधाकृष्णन) ने शुक्रवार को भारत के नए उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में हुआ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कई कैबिनेट मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे।
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। राधाकृष्णन ने हाल ही में हुए चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया। उन्हें कुल 452 वोट मिले।
राज्यसभा के सदस्यों से पहली बैठक
शपथ लेने के बाद दोपहर 12:30 बजे उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने राज्यसभा के सांसदों के साथ पहली बैठक की। उपराष्ट्रपति बनने से पहले उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद राष्ट्रपति ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा।
चुनाव में कितने सांसदों ने वोट डाले
इस चुनाव में 781 सांसदों में से 767 ने वोट डाला। बीजेडी, बीआरएस और अकाली दल के सांसदों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। 15 वोट अमान्य हो गए, जबकि 752 वोट मान्य रहे।
सी.पी. राधाकृष्णन का जीवन परिचय
सी.पी. राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में हुआ था। वे गाउंडर समुदाय से आते हैं, जो राज्य में एक प्रमुख ओबीसी वर्ग है। उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की है। कॉलेज के समय वे टेबल टेनिस के चैंपियन थे और लंबी दूरी की दौड़ में भी हिस्सा लेते थे। उन्हें क्रिकेट और वॉलीबॉल खेलना भी पसंद है।
उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से अपने सामाजिक जीवन की शुरुआत की और बाद में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़ गए।


