SOG व हल्द्वानी पुलिस ने रिज़वान चीपड़ और शमी को दबोचा, 50 नशीले इंजेक्शन बरामद

हल्द्वानी, ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशों पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में SOG और हल्द्वानी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव व SOG प्रभारी उपनिरीक्षक संजीत राठौड़ के नेतृत्व में तीनपानी बाईपास, पानी की टंकी के पास चेकिंग के दौरान दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार तस्कर –
अब्दुल शमी (25), निवासी – लाइन नंबर 08, सरताज कबाड़ी के पीछे, बनभूलपुरा
रिजवान खान उर्फ चीपड़ (27), निवासी – इंद्रानगर, बनभूलपुरा
बरामदगी –
40 RESTIGESIC BUPRENORPHINE HYDROCHLONDE इंजेक्शन
10 BENORPHINE BUPRENORPHINE इंजेक्शन
50 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन
आरोपियों के विरुद्ध थाना हल्द्वानी पर एफआईआर संख्या 108/2025, धारा 8/22/29 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तारी टीम –
उ0नि0 प्रेमराम विश्वकर्मा (चौकी इंचार्ज मंडी)
उ0नि0 संजीत राठौड़ (SOG प्रभारी)
हे0का0 ललित श्रीवास्तव (SOG)
कानि0 संतोष बिष्ट (SOG)
कानि0 चन्दन सिंह (SOG)
कानि0 ललित मेहरा (थाना हल्द्वानी)


