हल्द्वानी में नशे पर पुलिस का कड़ा प्रहार, नशीले इंजक्शनों के साथ एसओजी ने अनस उर्फ गुल्ला को दबोचा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी व कोतवाली पुलिस ने 250 नशीले इंजेक्शन के साथ बनभूलपुरा क्षेत्र के दो तस्करों को तीनपानी भट्ट क्रेन सर्विश के पास से गिरफ्तार किया है। इंजेक्शन के पकड़ा गया एक आरोपी मो. अनस पूर्व में अवैध गैस रिफिलिंग मामले में भी जेल की हवा खा चुका है। पुलिस ने दोनोे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। गुडवर्क करने वाली टीम को एसएसपी पीएन मीणा ने ढाई हजार रूपये ईनाम की घोषणा की है।

बुधवार को बहुउद्देशीय भवन में नशीले इंजेक्शन तस्करी का खुलासा करते हुए एसएसपी पीएन मीणा ने कहा कि ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 अभियान के तहत पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ व कोतवाली पुलिस को सटीक मुखबिर की सूचना मिली की दो युवक नशे के इंजेक्शन लेकर आ रहे है। सटीक सूचना पर एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ व एसएसआई रोहताश सिंह सागर के नेतृत्व में टीम ने तीनपानी भट्ट क्रेन सर्विश के पास चैकिंग अभियान शुरू कर दिया तभी पुलिस को दो युवक संदिग्ध अवस्था में आते दिखाई दिए। पुलिस ने दोनो युवकों को रोककर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 250 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बीवी की नाक काट ली, पुलिस देखती रह गयी

पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम मो. अनस उर्फ गुल्ला पुत्र अब्दुल गफूर निवासी लाईन नंबर-4 बंजारान मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा, मो. मुशीर पुत्र मो. नईम निवासी लाईन नंबर-16 बनभूलपुरा बताया है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे यह नशीले इंजेक्शन बहेड़ी निवासी दिलशाद नाम के एक व्यक्ति से खरीदकर लाये है और उन्हें हल्द्वानी में ऊंचे दामों पर बेचकर अधिक मुनाफा कमाते है।

यह भी पढ़ें 👉  पार्षदों में खुशी की लहर, हल्द्वानी लौटने पर विधायक सुमित हृदयेश का किया भव्य स्वागत

बताया जा रहा कि नशे के इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया आरोपी मो. अनस पहले भी अवैध गैस रिफिलिंग के मामले में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ नशीले इंजेक्शन की खरीद-फरोख्त की कई शिकायतें भी दर्ज है। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ संबंध्ति धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। गुडवर्क करने वाली टीम को एसएसआई रोहताश सिंह सागर, एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़, एएसआई अशोक जोशी, हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव, कांस्टेबल संतोष बिष्ट, चंदन नेगी, अरुण राठौर, प्रकाश कार्की शामिल थे।

Ad