किसी को नौकरी चाहिए, कोई पैसे डबल कराना चाहता था…हल्द्वानी में चार लोगों ने लाखों रुपये गंवा दिए

ख़बर शेयर करें -

azadkalam हल्द्वानी। ठगों ने जालसाजी कर एक महिला सहित चार लोगों से कुल 7.11 लाख रुपये की ठगी कर डाली। किसी को नौकरी का झांसा दिया गया, तो किसी को पैसों को दोगुना करने का लालच। एक युवक से एटीएम कार्ड की जानकारी लेकर उसके खाते से पैसे उड़ा लिए गए। पुलिस ने सभी मामलों में धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मर्चेंट नेवी में नौकरी का झांसा, 1.70 लाख की ठगी
मुखानी निवासी ऊषा सिंह ने बताया कि दिसंबर 2024 में उसके बेटे ने मर्चेंट नेवी में नौकरी के लिए एक एजेंट से ऑनलाइन संपर्क किया था। 20 दिसंबर को एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने नौकरी दिलाने के नाम पर 1.70 लाख रुपये विभिन्न खातों में जमा करवा लिए। जब दोबारा उसी नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो फोन बंद मिला।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में RSS के ज़िला कार्यवाह के पायलट की ट्रेनिंग ले रहे बेटे ने गला रेतकर खुदकुशी कर ली

पैसे दोगुना करने के लालच में 3.28 लाख गंवाए
बनभूलपुरा निवासी परवेज को फरवरी 2025 में एक अनजान कॉल आई, जिसमें कॉलर ने पैसे दोगुना करने का झांसा दिया। शुरुआत में परवेज ने 5,000 रुपये भेजे, जिसके बदले में 10,000 रुपये वापस आए। इस पर भरोसा कर उसने पांच किस्तों में कुल 3.28 लाख रुपये ठगों के बताए खातों में भेज दिए। इसके बाद संपर्क पूरी तरह से बंद हो गया।

बैंक प्रतिनिधि बनकर ठगी, एटीएम की जानकारी से 1.13 लाख की चपत
काठगोदाम निवासी ललित चंद्र को 25 फरवरी को एक फोन आया। कॉलर ने खुद को एक निजी बैंक का प्रतिनिधि बताया और एटीएम कार्ड के आखिरी चार अंक पूछे। ललित ने जानकारी दी, जिसके कुछ देर बाद ही उसके खाते से 1.13 लाख रुपये निकल गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः भाजपा ने विपिन पांडे को बाहर कर दिया, न पद रहा न सदस्यता

शुरुआती लाभ के बाद एक लाख रुपये की धोखाधड़ी
कोतवाली क्षेत्र निवासी प्रतीक को भी पैसों को दोगुना करने के लालच में एक लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। उसे व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला, जिसमें कहा गया कि अगर वह पैसे निवेश करता है, तो उसे अधिक रकम वापस मिलेगी। पहली बार में उसने 40 हजार रुपये दिए, जिसके बदले 44 हजार रुपये वापस आए। इसके बाद उसने 1 लाख रुपये निवेश कर दिए, लेकिन न तो पैसे वापस मिले और न ही मैसेज भेजने वाले का जवाब आया।

Ad Ad
Ad