जल्द खुली हवा में सांस लेंगे आज़म खान! शत्रु संपत्ति मामले में सुनवाई पूरी
आज़ाद क़लम। शत्रु सम्पत्ति मामले में मोहम्मद आज़म खान की ज़मानत पर सुनवाई पूरी हो गयी है। इलाहबाद हाईकोर्ट में तीन घण्टे चली लम्बी बहस मई के दूसरे हफ़्ते में हाईकोर्ट फैसला सुनाएगा। इस मामले में 4 दिसम्बर को बहस पूरी हुई थी। जिसका ऑर्डर रिज़र्व रखा गया था। आज इस मामले में हाईकोर्ट में फिर सुनवाई हुई। बता दें कि मोहम्मद आज़म खान को 71 मामलों में ज़मानत मिल चुकी है। शत्रु सम्पत्ति मामले में मिली ज़मानत तो आज़म खान खुली हवा में साँस ले सकेंगे। आज़म खान दो साल से सीतापुर जेल में बंद हैं।
आजम खान पर क्या है आरोप
इस मामले में आजम खान पर शत्रु संपत्ति को गलत तरीके से कब्जा करने का आरोप लगा है। आरोप है कि आजम ने शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर उसे जौहर यूनिवर्सिटी में मिलाया। 4 दिसंबर 2021 को सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने जजमेंट रिजर्व कर लिया था। इसके बाद राज्य की योगी सरकार ने अर्जी देकर कुछ नए तथ्य पेश करने की मांग की थी।