हल्द्वानी में जल्द बनेगा फ्लाईओवर, काठगोदाम से अमृतसर के लिए चलाई जाएगी ट्रेनः अजय भट्ट

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। केन्द्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने 2 करोड़ की लागत से ब्लाक कार्यालय में टेलीमेडिसिन एवं कॉमन सर्विस सेंटर का लोकार्पण के साथ ही श्री 1008 बाबा हैड़ाखान राजकीय इन्टर कालेज कठघरिया में एचपी इन्टरप्राइजेज के सौजन्य से डिजिटल क्लास का शुभारम्भ भी किया गया। अपने सम्बोधन में केन्द्रीय मंत्री श्री भटट ने कहा कि डिजिटल विलेज की अद्भुत शुरूआत जनपद में हुई है। उन्होंने कहा एचपी इन्टरप्राइजेज के सौजन्य से प्रदेश में जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में टेलीमेडिसिन एवं कॉमन सर्विस सेन्टर की स्थापना की गई है। इसके बाद प्रदेश के अन्य स्थानों में भी इन सेंटरों की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि टेलीमेडिसिन के द्वारा लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही विभिन्न प्रकार की 70 जांचांे की सुविधा इन केन्द्रों पर उपलब्ध कराई जाएगी। श्री भट्ट ने कहा कि ब्लाक सभागार में कॉमन सर्विस सेन्टर खुलने से लोगों के सभी प्रकार के प्रमाण पत्रा बनाए जा सकेंगे और लोगों को एक छत के नीचे सभी प्रमाण पत्र सुलभ हो सकेंगे। उन्होेंने कहा कि हल्द्वानी में हार्ड सर्जरी की तकनीक नहीं है जल्द ही मेडिकल कालेज में पैथलैब लगाने की योजना है जिसे शीघ्र ही प्रारम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में फ्लाईओवर का कार्य प्रगति पर है जिसे जल्द ही मूर्त रूप दे दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani-रेलवे बाजार में ‘लवी इलेक्ट्रोनिक्स’ दे रहा है ऑनलाइन से भी सस्ते दाम पर ब्रांडेड इलेक्ट्रॉनिक सामान – गारंटी के साथ!

श्री भट्ट ने कहा कि काठगोदाम से अमृतसर टेªन जल्द ही चलाई जाएगी। इसके लिए केन्द्र से आश्वासन मिल चुका है। श्री भट्ट ने कहा कि प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है इसके अन्तर्गत कुमाऊं प्रवेश द्वार हल्द्वानी को विकसित किया जाएगा। इसके लिए रुद्रपुर से हल्द्वानी सड़क पर वृक्ष व लाइटिंग के साथ ही रामनगर से हल्द्वानी व नैनीताल के लिए वृक्ष व लाइटिंग का कार्य शीघ्र ही किया जाएगा। उन्होेंने कहा देश के प्रधानमंत्राी ने आपदा को अवसर में बदल दिया है। आज देश विश्व में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्राी श्री भट्ट द्वारा एनआरएलएम के सामूहिक निधि रोजगार हेतु विभिन्न संगठनों को चैक प्रदान किये गये। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया, पूर्व मंत्री एवं विधायक बंशीधर भगत, विधायक सरिता आर्या, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, ब्लाक प्रमुख रूपा देवी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनन्द दरम्वाल, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, मुख्य विकास अधिकारी डा. संदीप तिवारी, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत, बीडीओ डा. निर्मला जोशी के साथ ही स्कूलों के बच्चों एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Ad