शुएब की नाम वापसी पर सपा के प्रदेश प्रभारी मतीन सिद्दीकी ने तोड़ी चुप्पी, अल्पसंख्यक वोटरों के रुझान पर बोले ‘नोटा’…….
हल्द्वानी। मेयर का चुनाव इस समय महत्वपूर्ण मोड़ पर है। भाजपा-कांग्रेस मुख्य मुकाबले में है। गर्म सियासी माहौल में सपा के प्रदेश प्रभारी का एक बयान सामने आया है। जिसमें सपा उम्मीदवार की नाम वापसी से लेकर अल्पसंख्यक मतदाताओं के रुझान को लेकर भी स्थिति स्पष्ट की गयी है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने सपा उम्मीदवार की नाम वापसी के बाद चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि शुएब अहमद की नाम वापसी प्रकरण से सपा के केन्द्रीय नेतृत्व एवं प्रांतीय संगठन का कोई लेना देना नहीं है। साथ ही उन्होने यह भी कहा है कि उत्तराखण्ड निकाय चुनाव में सपा किसी भी दल का समर्थन नहीं कर रही है। उत्तराखण्ड में सपा के उम्मीदवार जहां-जहां चुनाव लड़ रहे हैं वहां पार्टी उन्हें मजबूती से चुनाव लड़ा रही है। मतीन सिद्दीकी ने स्पष्ट कहा है कि शुएब अहमद ने समाजवादी पार्टी और शहर की जनता को धेका दिया है। अल्पसंख्यक मतदाताओं का रुझान किस ओर रहेगा को लेकर मतीन सिद्दीकी ने कहा है कि मतदाता बहुत समझदार हैं।
उन्हें पता है कि उनके सुख-दुख में कौन उनके साथ खड़ा होता है और वर्तमान सम में उनके क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के साथ-साथ क्षेत्र का विकास करा सकता है। वर्तमान में 10 मेयर प्रत्याशी मैदान में हैं।
मतदाता जिसे भी अपना हितैशी समझेंगे उसके समर्थन में मतदान करेंगे और यदि इन 10 प्रत्याशियों में इस योग्य कोई नहीं होगा तो निर्वाचन आयोग ने ‘नोटा’ का विकल्प भी रखा है। जिन्हें कोई प्रत्याशी समझ नहीं आयेगा वो नोटा पर मुहर लगाएंगे।