Haldwani–नशे के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने 10 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाज़िर

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने स्टेडियम के सभागार में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया। बैठक में नशे की तस्करी, साइबर अपराध, वाहन चोरी, सड़क दुर्घटनाएं और पुलिसिंग कार्यप्रणाली पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ड्रग-फ्री देवभूमि मिशन-2025 को सफल बनाने के लिए कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें। एसएसपी ने निर्देश दिया कि नशे की तस्करी की चैन को तोड़ा जाए और इसके नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाए।

उन्होंने कहा कि कार्रवाई केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि एनडीपीएस और आबकारी अधिनियम के तहत प्रभावी कदम उठाए जाएं। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को अधिक सक्रियता दिखाने का आदेश दिया गया। अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए एसएसपी ने लालकुआं के एसएसआई दीपक बिष्ट, रामनगर कोतवाली के एसएसआई मनोज नयाल, भीमताल थाना के एसआई गगनदीप, और खेड़ा चौकी प्रभारी एसआई मनोज कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  कैंचीधाम - गोली लगने से टैक्सी ड्राइवर की मौत के मामले में रेस्टोरेंट मालिक का आत्मसमर्पण

वहीं, लापरवाही बरतने वाले 8 उपनिरीक्षक और 2 सिपाहियों को फटकार लगाते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया। इनमें हल्द्वानी, कालाढूंगी और भोटिया पड़ाव के चौकी प्रभारियों समेत एएनटीफ के कर्मचारी भी शामिल थे। एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने और कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

थाना प्रभारियों को साइबर ठगी, वाहन चोरी और गृहभेदन के मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। चोरी किए गए वाहनों की रिकवरी में तेजी लाने और क्षेत्र में हुई चोरियों का शीघ्र खुलासा करने का भी आदेश दिया गया। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग और रेश ड्राइविंग पर अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए। थाना स्तर पर पुलिसिंग को सुदृढ़ बनाने के लिए सर्कल ऑफिसर्स को जिम्मेदारी सौंपी गई। लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  nainital--कालाढूंगी में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने मांस से भरी पिकअप को पकड़ा, गाड़ी में तोड़फोड़ कर युवक को बेरहमी से पीटा

एसएसपी ने कहा कि पुलिसिंग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और 15 दिनों के भीतर सुधार लाने के लिए अधिकारियों को समय दिया गया। गोष्ठी में एसपी सिटी प्रकाश चंद, सीएफओ नैनीताल नरेंद्र सिंह कुंवर, प्रतिसार निरीक्षक भगवत सिंह राणा, एलआईयू निरीक्षक जितेंद्र उप्रेती समेत सभी थाना व चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad
Ad