भीड़ उपद्रव व तोड़फोड़ मामले में SSP डॉ मंजूनाथ टी. सी. ने चौकी प्रभारी को किया सस्पेंड

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने पुलिस चौकी बैलपड़ाव में हुए गंभीर उपद्रव और तोड़फोड़ प्रकरण में बड़ा कदम उठाते हुए चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

घटना का संदर्भ —
23 अक्टूबर को पुलिस चौकी बैलपड़ाव परिसर में अचानक भीड़ घुस आई और चौकी में खड़े वाहन में तोड़फोड़ करते हुए हिंसक माहौल बना दिया। मौके पर मौजूद चौकी प्रभारी द्वारा भीड़ नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रभावी कदम न उठाने पर सवाल उठे थे।

यह भी पढ़ें 👉  अफवाह और उपद्रव करने वालों के लिए कड़ी कार्रवाई तय है—किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा” — SSP डॉ. मंजूनाथ टीसी  💥 *जो भीड़ बनाकर कानून तोड़ेगा, उसे सीधा सलाखों के पीछे भेजा जाएगा*💥

एसएसपी द्वारा कराई गई उच्च-स्तरीय जांच में उपनिरीक्षक फिरोज़ आलम भीड़ नियंत्रण में पूरी तरह विफल पाए गए।

रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षक फिरोज़ आलम, प्रभारी चौकी बैलपड़ाव को निलंबित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी वनभुलपुरा रेलवे मामले पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, जानिए क्या रहा आज

एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने कहा कि- किसी भी स्तर पर कर्तव्यहीनता और लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। कानून-व्यवस्था से समझौता करने वाले किसी भी अधिकारी-कर्मचारी पर कड़ी कार्रवाई अनिवार्य है।

Ad Ad Ad
Ad