मौसम जब तक सामान्य न हो, पहाड़ी मार्गों में यात्रा करने से बचें, एसएसपी मीणा ने जारी की अपील

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल जनपद में हो रही लगातार भारी वर्षा के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन (मलवा गिरना) और नदी-नालों में तेज बहाव जैसी घटनाएं बढ़ गई हैं। इस स्थिति को देखते हुए एसएसपी प्रहलाद मीणा ने जनमानस से कुछ महत्वपूर्ण अपील की हैं।
इस समय पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने से बचें, और यदि यात्रा अत्यंत आवश्यक हो, तो मार्गों की स्थिति की पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही यात्रा करें।
नदी-नालों और तेज बहाव वाले स्थानों को पार करने की कोशिश न करें।
भूस्खलन और जलभराव संभावित क्षेत्रों से दूर रहें।
पुलिस और प्रशासन की टीमें पूरी तरह से सतर्क और घटनास्थल पर तैनात हैं।
’आपातकालीन संपर्करू’’
112 (आपातकालीन नंबर)’’
नैनीताल पुलिस कंट्रोल रूमरू’’ 9411112979

Ad