Haldwani–लापरवाह पुलिसवालों को SSP ने सिखाया सबक, एक चौकी प्रभारी तीन कांस्टेबल सस्पेंड

हल्द्वानी। हाल फिल्हाल में नैनीताल जनपद के पुलिस महकमा अपनी कार्यप्रणाली को लेकर मीडियो से लेकर सोशल मीडिया तक में चर्चा का केन्द्र का रहा है। पुलिस कर्मियों के खिलाफ लगातार मिल रहीं शिकायतों का संज्ञान लेते हुए ड्यूटी में लापरवाही वाले चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने कड़ी कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया है।
राजपुरा चौकी प्रभारी नरेन्द्र कुमार को आत्महत्या की सूचना समय पर वरिष्ठ अधिकारियों को न देने तथा साक्ष्य न जुटाने और कानूनी प्रक्रिया में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने निलंबित कर दिया है।
जनपद के थाना खन्स्यू में तैनात कांस्टेबल हरीश चन्द्र को उच्चाधिकारियों के स्पष्ट आदेशों की अवहेलना करना पड़ा भारी पड़ गया। कप्तान ने इन्हें भी निलंबित कर दिया है।
हल्द्वानी कोतवाली में तैनात कांस्टेबल चन्द्र प्रकाश जोशी पर अस्पताल से प्राप्त सूचना मेमो पर आवश्यक कार्रवाई न करने और अधिकारियों को सूचना न देने जैसी लापरवाही के चलते सस्पेंड किया गया है।
नैनीताल पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल सुनील कुमार 26 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित थे। पूर्व में भी कई बार चेतावनी के बावजूद उनकी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं दिखने पर निलंबन किया गया है। साथ ही इस मामले में प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी कप्तान ने जारी किए हैं।
एसएसपी पीएन मीणा ने का कहना है कि नैनीताल पुलिस एक अनुशासित बल है। लापरवाही, गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार और आदेशों की अवहेलना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


