दिल्ली में विकास दिव्यकीर्ति के कोचिंग सेंटर पर एक्शन से हड़कंप, छात्रों ने प्रदर्शन भी किया

ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली: ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी भरने से हुई तीन छात्रों की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटरों के खिलाफ अभियान चला दिया है और कई कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 29 जुलाई को देश के प्रसिद्ध टीचर विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि IAS कोचिंग सेंटर के खिलाफ भी एक्शन लिया गया है। मुखर्जी नगर स्थित दृष्टि IAS कोचिंग के बाहर छात्रों ने प्रदर्शन भी किया है।

29 जुलाई को इन कोचिंग सेंटरों के खिलाफ एक्शन

दृष्टि IAS इंस्टीट्यूट, प्लॉट एरिया 1200 स्कॉयर मीटर

वाजी राम आईएएस इंस्टीट्यूट, प्लॉट एरिया 700 स्कॉयर मीटर

वाजीराम एंड रवि इंस्टीट्यूट, प्लॉट एरिया 700 स्कॉयर मीटर

वाजीराम एंड आईएएस हब, प्लॉट एरिया 1200 स्कॉयर मीटर

श्रीराम आईएएस इंस्टीट्यूट, प्लॉट एरिया 700 स्कॉयर मीटर

इसके अलावा 5 बिल्डिंग के बेसमेंट को सील किया गया है। 28 जुलाई को 3 प्रॉपर्टी के खिलाफ और 29 जुलाई को 5 प्रॉपर्टी के खिलाफ एक्शन हुआ है। इसके अलावा एक प्रॉपर्टी नेहरू विहार सिविल लाइन जॉन की है, उस पर भी एक्शन लिया गया है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री नहीं रहे, आतिशी को मिली दिल्ली की कमान