अतिक्रमण के नाम पर गरीबों की रोज़ी रोटी छीनना बंद करे नगर निगम: सुमित ह्रदयेश
हल्द्वानी। शहर विधायक सुमित ह्रदयेश ने कहा है कि अतिक्रमण के नाम पर गरीब मजबूर लोगो की रोजी रोटी छीनना हल्द्वानी नगर निगम की तुच्छ सोच और छोटी मानसिकता का जीवंत उदाहरण है। जो सरासर निंदनीय है। अगर हल्द्वानी महानगर में कहीं भी अतिक्रमण है तो सबको समय देकर उनकी रोजी रोटी की उचित व्यवस्था करके हटाना चाहिए था। आम गरीब जनता जो कोरोना की मार झेलते हुए किसी तरह अपने परिवार और अपने को जिंदा रखे हुए है उन पर इस तरह अचानक कार्यवाही करना नगर निगम का अमानवीय व्यवहार है। किसी गरीब के मुंह से निवाला छीनने रूपी नगर निगम के इस कृत्य का घोर विरोध करता हूं। उन्होंने कहा कि नियम बने तो सबके लिए और लागू हो तो सब पर।