माहौल बिगाड़ने वालों पर हो सख्त कार्रवाई, हल्द्वानी के उलेमाओं ने दी आंदोलन की चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। दरगाहों, मस्जिदों में जबरन भगवा झंडा पफहराने और आपत्तिजनक नारे लगाकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शहर भर के मौलाना मुखर हो गए हैं। उन्होंने अराजकता फैला रहे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। कहा कि अमन के दुश्मनों को किसी भ्ी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। उलमा व अवाम- ए- पहल -ए-सुन्नत हल्द्वानी-काठगोदाम ने प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा है। उनका कहना है कि 16 अप्रैल को दरगाह शेर अली बाबा काठगोदाम के सामने कुछ लोगों ने जबरन भगवा झंडा और आपत्तिजनक नारे लगाकर क्षेत्र का शांतिपूर्ण माहौल बिगड़ाने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें 👉  दीवाली पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा द्रमवाल व सदस्य डॉ छवि कांडपाल बोरा ने दी शुभकामनाएं

इतना ही नहीं उक्त लोगों ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी प्रसारित कर दी। उनका कहना है कि अगर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई और दरगाहों और मुस्जिदों को पुलिस सुरक्षा नहीं दी गई तो अराजक लोग इस तरह की हरकतों को अंजाम देते रहेंगे। वहीं इनके खिलाफ कार्रवाई न होने पर शहर भर का मुस्लिम समाज आंदोलन करने को बाध्य होगा। साथ ही चेताया कि आंदोलन प्रदेश स्तर पर भी चलाया जा सकता है जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में शहर इमाम शेख मो. आजम, मुफ्ती मो. जाकिर खान, मौलाना सैयद इरफान रसूल, मो. इरफान, मो. शादाब, नाजिम अंसारी, आरिश, साजिद आदि शामिल रहे।

Ad